
हल्द्वानी: अशासकीय स्कूलों के टीचर्स को सैलरी में देरी, आर्थिक संकट बढ़ा
हल्द्वानी: अशासकीय स्कूलों के शिक्षक समय पर सैलरी न मिलने के कारण परेशान हैं। फरवरी के अंत में जनवरी का भुगतान मिलने के बाद अब मार्च में फरवरी का वेतन लटक गया है। इस लचर सिस्टम के कारण शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
नैनीताल जिले में 100 से अधिक अशासकीय जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालय हैं, जहां 500 से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत हैं। इन शिक्षकों का कहना है कि लंबे समय से सैलरी में देरी हो रही है, जिससे उन्हें घर के खर्च, बच्चों की फीस और बैंक लोन का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है।
शिक्षकों के मुताबिक, शिक्षा विभाग फरवरी की सैलरी को बजट न होने का कारण बता रहा है, और कई स्कूलों में जनवरी का भुगतान भी नहीं हुआ है। मार्च का आधा महीना गुजर चुका है, लेकिन सैलरी में कोई सुधार नहीं हुआ है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल ने बताया कि जनवरी की सैलरी जारी कर दी गई है। यदि कहीं भुगतान रुका है, तो इसे दिखवाया जाएगा। फरवरी की सैलरी मेंटीनेंस के कारण आईएफएमएस पोर्टल पर नहीं हो पाई, लेकिन इसे जल्द जारी किया जाएगा।